Prabhat Times
जालंधर। पंजाब में कोरोना संक्रमण जारी है। महानगर लुधियाना, अमृतसर और जालंधर के बाद अब बठिंडा जिला भी हॉट स्पाट जिलों में गिना जा सकता है।
कुछ दिन पहले तक कोरोना संक्रमण से बचा रहने वाले बठिंडा जिला में दो दिन में ही 200 से ज्यादा मरीज़ सामने आए हैं।
जिसे लेकर बठिंडा प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे हैं। आज लुधियाना में एक बार मरीज़ों का आंकड़ा 200 के पार कर गया।
जानकारी के मुताबिक जालंधर में एक प्रतिष्ठित डाक्टर सी.पी. सिक्का समेत 50 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई।
आज के आंकड़े से जालंधर में कुछ राहत महसूस की, लेकिन लुधियाना, बठिंडा में कोरोना ब्लास्ट जारी है।
लुधियाना में आज फिर 228 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली और 9 लोगों की मृत्यु हुई। लुधियाना में मरीज़ों का आंकड़ा 2500 के करीब हो चुका है।
इसी प्रकार बठिंडा जिला में 118 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव है। बता दें कि बीते दिन भी बठिंडा में 90 मरीज़ पोज़िटिव आए थे। बठिंडा में कोरोना संक्रमण तेज हुआ है।
इसके अतिरिक्त अमृतसर में आज 47 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने से आंकड़ा 2000 के पार कर गया है। इन जिलों के अतिरिक्त होशियारपुर में 12, मोगा में 23, फिरोजपुर में 50, फाजिल्का में 14, बरनाला में 20, गुरदासपुर में 34, पटियाला में 33 और पठानकोट में 11 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।