Prabhat Times
जालंधर। कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के संकेत मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले तक रोजाना हॉटस्पाट जिलों में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस पिछले दो दिन से कुछ शांत है।
जालंधर, लुधियाना, अमृतसर समेत कई जिलों में कोरोना के पोज़िटिव मामलों में कटौती दर्ज की गई है।
इन तीनों जिलों में कुछ दिन पहले तक जहां रोजाना एक हज़ार के करीब मरीज़ सामने आ रहे थे, वही रविवार से कुछ राहत मिली है।
सोमवार को इन तीन जिलों में 430 के करीब मरीज़ ही पोज़िटिव आए हैं तथा 23 लोगों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन मृत्यु का आंकड़ा अभी भी भयावह है।
सोमवार को जिला जालंधर में 106 मरीज़ो की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली और 6 मरीज़ों की मृत्यु हुई। इन 106 पोज़िटिव मरीज़ो में भी कई मरीज़ दूसरे जिलों के हैं।
जबकि जिला लुधियाना में आज 163 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है तथा 10 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। इनमे से 133 मरीज़ जिला लुधियाना के हैं।
जिला अमृतसर आज 166 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है तथा 7 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग ने बताया है कि अब तक अमृतसर में करीब 8000 मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं।