Prabhat Times
जालंधर। हॉटस्पाट जिला जालंधर, अमृतसर, लुधियाना में लगातार कोरोना का कहर जारी है। बीते दिन जालंधर में कोरोना मरीज़ों की संख्या में काफी कटौती के बाद आज बुधवार को एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर मे आज शाम 309 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है तथा 9 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है। 275 मरीज़ जिला जालंधर के हैं। जिला जालंधर मे आज 284 मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं।
जालंधर में कोरोना से मरने वालों में देवी दयाल वासी सिद्धार्थ नगर, गुरमीत कौर वासी बशीरपुरा, शारदा वासी गुरू नानक पुरा वैस्ट, सुखविन्द्र कौर वासी नूरमहल, लखविन्द्र सिंह वासी माडल हाऊस, गुरबख्श कौर वासी जंडू सिंघा, प्रोमिला वासी अवतार नगर, दविन्द्र कौर वासी कोटला शामिल हैं।
जिला अमृतसर मे 220 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 6 मरीज़ों की मौत की सूचना है। जबकि पठानकोट में 26, मोगा में 10 मरीज़ पोज़िटिव आए है।
जबकि गुरदासपुर मे आज 4 लोगों की मृत्यु हुई है। श्री मुक्तसर साहिब में 32 मरीज़ पोजिटिव तथा 2 मरीज़ों की मौत हुई है।
जिला लुधियाना मे भी आज कोरोना संक्रमण जारी रहा। पता चला है कि लुधियाना में 230 से अधिक मरीज़ कोरोना पोजिटिव हैं। इस बारे में फिलहाल अधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की गई।
बताया जा रहा है कि लुधियाना में अभी कोरोना मरीज़ों की एक लिस्ट कुछ देर तक आनी संभावित है। जिसके पश्चात मरीज़ों की सही गिनती सामने आएगी।