Prabhat Times

जालंधर। कोरोना वायरस अब बेकाबू हो चुका है। एक और जहां पंजाब सरकार द्वारा राज्य की सिच्यूएशन को रिव्यू किया जा रहा है वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में ही आज करीब 300 से ज्यादा मरीज़ पोज़िटिव तथा 20 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार है।

आज जालंधर में कोरोना का कहर जमकर बरपा। सुबह 85 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात शाम के समय 72 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली। जालंधर में कुल मरीज़ों की संख्या 157 बताई गई है। जबकि 3 लोगों की मृत्यु भी हुई है।

उधर, लुधियाना में आज 186 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव तथा 13 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार है। लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक पोज़िटिव मरीज़ों में विचाराधीन कैदी, पुलिस कर्मी, गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। लुधियाना मे मरीज़ों का आंकड़ा 5950 तक पहुंच गया है।

अमृतसर में भी आज 60 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है तथा 4 लोगों की मृत्यु की सूचना है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में आज पोज़िटिव मरीजो़ं में चार डाक्टर भी शामिल हैं।

अमृतसर में मरीज़ों की गिनती अब 1940 के करीब पहुंच गई है। फिरोज़पुर से खबर है कि जिला में 50 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं।

जालंधर के इन ईलाकों के हैं मरीज़

शहीद बाबा लाभ सिंह नगर, सत करतार एंकलेव, राम शरणम कालोनी, कृष्णा नगर, बस्ती शेख, कटरा मोहल्ला, शहीद बाबा दीप सिंह नगर, अवतार नगर, शिव विहार, सुभाष नगर, लद्देवाली, गोल्डन कालोनी, नूरमहल, लोहारां, जमशेर खास, लिद्दड़ां, न्यू रविदास नगर, नंदनपुर, सुभाष नगर, गांव सरींह नकोदर के 10 मरीज़, शाहकोट, चीमा कलां, शहर की पॉश कालोनी लाजपत नगर, शहीद उधम सिंह नगर,  फ्रैडंज़ कालोनी, सेठ हुक्म चंद कोलनी सिविल लाईन, मोहल्ला फतेहुपुरी, गुरू अमरदास इंकलेव, के मरीज़ शामिल हैं।