Prabhat Times

जालंधर: पंजाब सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राज्य के लगभग हर जिला में रोजाना मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमण जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में है। आज शाम तक जालंधर में सुबह 31 और दोपहर बाद 14 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिलने से थोड़ी राहत महसूस की जा रही है, लेकिन साथ ही लुधियाना और बठिंडा से मिली खबरों ने हिला कर रख दिया है। देर शाम जालंधर निवासी महिला मरीज़ की लुधियाना के अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु का भी समाचार है।लुधियाना में देर शाम सेहत विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक जिला में 131 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव मिली है। जबकि पटियाला के एक मरीज़ की भी लुधियाना में मृत्यु हुई है। बताया जा रहा है कि 11 मरीज़ दूसरे जिलों से संबंधित हैं।

लुधियाना से संबंधित 120 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव है। लुधियाना में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 2170 हो गया है। जबकि बठिंडा में आज 110 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव मिली है।अमृतसर में 36 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। बताया जा रहा है कि 20 से अधिक मरीज़ों की हालात गंभीर है। जबकि  पठानकोट में 14 मरीज कोरोना पोज़िटिव, तरनतारन में 6 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं। संगरूर में भी कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं।