Prabhat Times
चंडीगढ़। (covid bulletin) पंजाब में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए पंजाब में सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
आज दोपहर 1 दिसंबर से नाईट कर्फ्यु के साथ साथ मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है।
पंजाब सरकार के आदेशों से स्पष्ट है कि आने वाले दिन ज्यादा अच्छे नहीं है। कोरोना का खतरा एक बार फिर सिर पर मंडरा रहा है। उधर, राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या फिर से रोजाना बढ़ने लगी है।
बीते दिन की अपेक्षा आज पंजाब में 100 से ज्यादा मरीज़ों का ईज़ाफा हुआ है। पंजाब के प्रमुख शहर जालंधर, मोहाली, लुधियाना, पटियाला में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है।
मंगलवार को राज्य में 614 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव थी, वहीं आज बुधवार को राज्य में गिनती एकाएक बढ़ कर 785 दर्ज की गई है। जबकि बीते 24 घण्टे में मृत्यु का आंकड़ा भी 31 तक पहुंच गया है।
सेहत विभाग द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक आज लुधियाना में 104, जालंधर 145, पटियाला 110, मोहाली 138, अमृतसर 62, गुरदासपुर 31, बठिंडा 25, होशियारपुर 26, फिरोज़पुर 3, पठानकोट 21, संगरूर 15, कपूरथला 6, फरीदकोट 8, मुक्तसर 16, फाजिल्का 8, मोगा 2, रोपड़ 20, फतेहगढ़ साहिब 9, बरनाला 4, तरनतारन 1, शहीद भगत सिंह नगर 17, मानसा 14 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव है।

ये भी पढ़ें