Prabhat Times
जालंधर। (Covid Bulletin) पंजाब सरकार द्वारा लगाई गई सख्त पाबंदीयों के बावजूद कोरोना संक्रमण तेज है। बीते दिन की तुलना मे आज पंजाब में मौतों का आंकड़ा तो कम हुआ, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आँकड़ा तेजी से बढ़ा है। बीते दिन की अपेक्षा आज राज्य में 8874 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 154 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है।
पंजाब के जालंधर, लुधियाना में कोरोना के ब्लास्ट जारी है। जालंधर की बात करे तो पिछले सवा साल में आज पहली बार आंकड़ा एक हज़ार के करीब पहुंचा है। अमृतसर में पहली बार एक दिन में 25 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 154 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। जिसमें अमृतसर में 25,जालंधर मे 12, लुधियाना मे 19, कपूरथला, मानसा, मोगा में 5-5, मुक्तसर में 10, संगरूर मे 12, पटियाला में 15, बरनाला में 2, बठिंडा में 9, फाजिल्का में 9, फिरोज़पुर में 4, फतेहगढ़ साहिब में 3, गुरदासपुर में 4 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
जबकि लुधियाना में 1257, जालंधर में 916, मोहाली में 942, पटियाला में 689, अमृतसर में 492, होशियारपुर में 237, बठिंडा में 847, गुरदासपुर में 294, कपूरथला में 240, नवांशहर में 149, पठानकोट में 489, संगरूर में 259, फिरोज़पुर में 224, रोपड़ में 135, फरीदकोट में 211, फाज़िल्का में 373, मुक्तसर 286, फतेहगढ़ साहिब 134, तरनतारन 30, मानसा 533, मोगा 109, बरनाला 28 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज 5126 मरीज़ ने कोरोना को हराया है। इन मरीज़ो को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

ये भी पढ़ें