Prabhat Times
चंडीगढ़। (corona) पंजाब में एक बार फिर कोरोना रफ्तर पकड़ रहा है। पंजाब के महानगर जालंधर, लुधियाना, अमृतसर को छोड़ कर अन्य जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम मामले सामने आ रहे हैं।
लेकिन सेहत विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये राहत का बात नहीं है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी कोे एकजुटता से एफर्ट करने होंगे।
मंगलवार 24 नवंबर को पंजाब में 614 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है तथा 22 लोगो ने कोरोना के कारण जान गंवाई।
लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली में कोरोना संक्रमण तेज हो रहा है।
विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना 102, जालंधर 105, पटियाला 82, मोहाली 80, अमृतसर 55, गुरदासपुर 23, बठिंडा 26, होशियारपुर 25, फिरोज़पुर 4, पठानकोट 10, संगरूर 2, कपूरथला 22, फरीदकोट 11, मुक्तसर 22, फाज़िल्का 17, मोगा 12, रोपड़ 8, फतेहगढ़ साहिब 3, बरनाला 5, तरनतारन 1, शहीद भगत सिंह नगर 5 तथा मानसा में 5 मरीज़ो की रिपोर्ट पोज़िटिव है।
सेहत विभाग द्वारा आज सामने आए नए मरीज़ों के संपर्क में रहे अन्य रिश्तेदारों दोस्तों के भी सैंपल टैस्टिंग के लिए तैयार कर लैब भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें