Prabhat Times
चंडीगढ़। कोरोना वायरस (corona virus) रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार राज्य में रोजाना 800 के करीब नए मरीज़ पोज़िटिव आने शुरू हो गए हैं।
पिछले दिनों के आंकड़ो पर नज़र दौड़ाई जाए तो रोजाना 100 मरीज़ बढ़ रहे हैं।
राज्य में जालंधर, मोहाली, पटियाला, लुधियाना को छोड़ कर अन्य शहरों में स्थिति नियंत्रण मे है।
लेकिन मोहाली जालंधर मे रोजाना मरीज़ों का आंकड़ा 100 से ज्यादा ही है।
आज रविवार को भी पंजाब में 741 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव तथा 15 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार है।
सेहत विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक जालंधर में 143, लुधियाना में 105, पटियाला 48, मोहाली 113, अमृतसर 53, गुरदासपुर, बठिंडा में 34-34, होशियारपुर 15, फिरोजपुर 7, पठानकोट 43, संगरूर 13, कपूरथला 25, फरीदकोट 9, मुक्तसर 10, फाजिल्का 26, मोगा 6, रोपड़ 16, फतेहगढ़ साहिब 4, बरनाला, तरनतारन 1-1, शहीद भगत सिंह नगर 16 तथा मानसा में 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है।
उधर, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रयासरत पंजाब सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
सोमवार को गुरूपर्व के बाद मंगलवार से राज्य में नाईट कर्फ्यु का ऐलान हो चुका है। रेस्तरां, होटल, मैरिज पैलेस भी रात 9 बजे तक ही काम कर सकेंगे।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे हर पल एहतियात बरतें। जरा सी भी लापरवाही अपनी और परिवार की जान जोखिम में डाल सकती है।
ये भी पढ़ें