Prabhat Times
चंडीगढ़। (Covid Bulletin Punjab 7 Jan) पंजाब में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना 300-400 पॉजिटिव केसों की बढ़ौतरी हो रही है। आज शुक्रवार को पंजाब मे कुल 2901 एक मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि राज्य के जिला होशियारपुर में एक मरीज़ की कोरोना से मृत्यु हुई है।
शुक्रवार को एक बार फिर पटियाला जिला लगातार हॉट-स्पाट बनता नज़र आ रहा है। पटियाला में आज 831 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पटियाला जिला में पॉजिटिविटी रेट 33.05 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त लुधियाना, एस.ए.एस.नगर, अमृतसर जालंधर में भी केसों में  इजाफा हो रहा है।

दिल्ली में कोरोना बेकाबू

द‍िल्‍ली में लगातार कोरोना (Corona) संक्रम‍ित मरीजों की आंकड़ा रफ्तार पकड़ रहा है. शुक्रवार को प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के दैन‍िक आंकड़ों ने र‍िकॉर्ड तोड़ते हुए एक द‍िन में 17,335 मामले दर्ज क‍िए गए. वहीं कोरोना संक्रम‍ित 9 मरीजों ने दम भी तोड़ा है. र‍िकवर करने वाले मरीजों की संख्‍या 8,951 दर्ज की गई तो कोरोना टेस्‍ट कराने वालों का आंकड़ा 97,762 दर्ज क‍िया गया.
द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्‍थ बुलेट‍िन के मुताब‍िक अब संक्रम‍ण दर 15.34 % से बढ़कर 17.73 % फीसदी हो गई है. कुल संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 31,498 से बढ़कर 39,873 हो गई है. अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या भी 1,091 से बढ़कर 1,390 हो गई है. वहीं, द‍िल्‍ली सरकार बढ़ते मरीजों के आंकड़ों के चलते अस्‍पतालों में बेड्स फैस‍िल‍िटी भी लगातार बढ़ा रही है.
होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या 14,937 से बढ़कर अब 20,695 पहुंच गई है. कंटेनमेंट जोनों की संख्‍या भी मरीजों के आने के साथ तेजी से बढ़ रही है. अब यह संख्‍या 5168 से बढ़कर 6912को पार कर गई है. द‍िल्‍ली में नौ मरीजों की मौत के साथ अब कुल मृतकों का आंकड़ा भी 25,136 हो गया है.

द‍िल्‍ली के अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या बढ़ी

शु्क्रवार तक अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या 1,390 र‍िकॉर्ड की गई. इनमें अस्‍पतालों के अलावा डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर सेंटरों में भी 459 से संख्‍या अब 529 और डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर हेल्‍थ सेंटर में एक मरीज भर्ती हैं. वहीं, 11,923 बेड्स अभी अस्‍पतालों में खाली बताए गए हैं. इसी तरह से डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर सेंटरों में 3,953 और डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर हेल्‍थ सेंटरों में 157 बेड्स खाली बताए गए. अब तक द‍िल्‍ली में कोरोना से 25,136 की जान जा चुकी है.

जानें पंजाब के हर जिला में कितने हैं कोरोना के मरीज़

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें