Prabhat Times
चंडीगढ़। (Covid Punjab) पंजाब में कोरोना भयावह होता जा रहा है। पंजाब में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 171 मृत्यु के आंकड़े ने सरकार को एक बार फिर राज्य में चल रही पाबंदीयों को और कड़ा करने के लिए रिव्यू करने को मजबूर कर सकता है। 24 घण्टे में राज्य  में 171 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा 9100 मरीज़ो की रिपोर्ट प़ॉजिटिव आई है। राज्य में 6647 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है। इन मरीज़ों को अस्पतालों से छुट्टी हुई है।

लुधियाना, बठिंडा हुई ज्यादा मरीज़ों की मौत

अमृतसर 13, बरनाला 1, बठिंडा 17, फरीदकोट 1, फाज़िल्का 9, फिरोज़पुर, फतेहगढ साहिब में 3-3, गुरदासपुर 5, होशियारपुर 7, जालंधर 11, लुधियाना 19, कपूरथला 4, मानसा 3, मोहाली 10, मुक्तसर 17, पठानकोट 10, पटियाला 13, रोपड़ 4, नवांशहर 3, संगरूर 11, तरनतारन 7 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।

इन जिलों में बढ़ी कोरोना मरीज़ों की गिनती

लुधियाना 1223, मोहाली 1168, जालंधर 672, पटियाला 620, अमृतसर 610, बठिंडा 706, होशियारपुर 384, गुरदासपुर 200, कपूरथला 134, पठानकोट 462, संगरूर 252, मुक्तसर 416, फाज़िल्का 528, नवांशहर 127, रोपड़ 340, फरीदकोट 215, फिरोज़पुर 195, मानसा 387, मोगा 154, तरनतारन 179, फतेहगढ़ साहिब 105, बरनाला 23 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

ये भी पढ़ें