Prabhat Times

चंडीगढ़। (covid restriction punjab till 8 feb) पंजाब में कोरोना महामारी के कारण लगाई की पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी. पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पहले से चल रहे नाईट कर्फ्यू अन्य पाबंदियां 8 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.

पंजाब में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा साथ ही अब शादी समारोह में इंदौर 500 तथा आउटडोर 1000 लोगों के एकत्र होने की मंजूरी रहेगी. सभी शिक्षण संस्थान स्कूल कॉलेज कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे. आदेश के मुताबिक यह लोग ऑनलाइन क्लासेज लगा सकते हैं राज्य में मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज रूटीन में काम चल करेंगे.

राज्य के सभी बाहर सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट्स, पार्क, जिम, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, म्यूजियम 50% कैपेसिटी के मुताबिक काम करेंगे सभी के लिए जरूरी होगा कि स्टाफ व वहां मौजूद लोग कोविड-19 कू दोनो डोज़ ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें