चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब में कर्फ्यु व लॉकडाउन को लेकर बनी असमंजस की स्थिति आज शाम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने खत्म कर दी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 18 मई के बाद से राज्य में कर्फ्यु खत्म करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री पंजाब ने कहा कि स्कूल कालेज अभी बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने आदेशों में कहा है कि लॉकडाउन 31 मई तक रहेगा। साथ ही जिन जिलों या ईलाको में कोरोना पोज़िटिव मरीज़ हैं उन एरिया के बारे में संबंधित जिला के डी.सी. फैसला लेंगे। स्पष्ट कहा गया है कि रैड ज़ोन ईलाके सील ही रहेंगे।