जालंधर (ब्यूरो): नशें और नाजायज शराब ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने हैल्पलाइन नंबर 85569 -18229 शुरू किया है। जिस नंबर पर लोग नशे और नाजायज शराब की तस्करी सम्बन्धित कोई भी जानकारी दे सकते हैं।

डिप्टी कमिशनर घनश्याम थौरी ने बताया कि जिसके पास भी नशें की तस्करी या नाजायज शराब की तस्करी सम्बन्धित कोई जानकारी है तो वह इस हैल्पलाइन नंबर पर तुरंत सांझा कर सकता है।

डी.सी. ने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी और इसे किसी को भी नहीं बताया जायेगा। यह हैल्पलाइन लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे काम करेगी।

इस सम्बन्धित लोगों से पूर्ण सहयोग और मदद की माँग करते हुए उन्होनें कहा कि यह हैल्पलाइन शुरू करने का मुख्य मंतव्य नशें और नाजायज शराब की स्पलाई लाईन को ख़त्म करना है।

उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के सहयोग के साथ इस लक्ष्य को जल्द प्राप्त कर लिया जायेगा।