जालंधर (ब्यूरो): डीएवी कॉलेज के पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग द्वारा क्रिएटिव अड्डा के सहयोग से “क्रिएटिव माइंड” ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कविता, फोटोग्राफी एवम ऑडियो ऐड जैसी प्रतियोगिताएं थी।

इस प्रतियोगिता में न केवल जालंधर अपितु उत्तर भारत के कई कॉलेजों एवम यूनिवर्सिटियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें एचएमवी कॉलेज जालन्धर, सीटीग्रुप शाहपुर कैम्प्स, डीएवी यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, कुमार मंगलम यूनिवर्सिटी, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा आदि प्रमुख रहीं।

इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा ने कहा कि आज इस लोकडाउन के समय ऐसी प्रतियोगिताओं की अति आवश्यकता है, जो घर बैठे विद्यार्थियों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका दे। और यह हमारे लिए अति प्रशंसनीय उपलब्धि है कि इस प्रतियोगिता में ना केवल जालंधर अपितु उत्तर भारत के कई कॉलेजों एवम यूनिवर्सिटियों ने भाग लिया।

इसके लिए सम्पूर्ण पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग प्रशंसा का पात्र है।पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग की अध्यक्षा प्रो.मीनाक्षी सिद्धू ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जो लोकडाउन में विद्यार्थियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका देती है।

पत्रकारिता एवम जनसंचार ऐसा क्षेत्र है जिसमें लोग घर बैठे भी बहुत कुछ कर सकते हैं। यह विद्यार्थियों में जज्बा पैदा करेगी कि वो घर बैठे भी अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं। बस उन्हें अपने अंदर छुपी कला को प्रयोग करना आना चाहिए। एवम ऐसी प्रतियोगिताएं उन्हें यह उम्मीद जगाती हैं।उन्होंने इस दौरान इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर प्रो. ज्योति वर्धन महाजन का भी धन्यवाद व्यक्त किया। इसके इलावा उन्होंने इस प्रतियोगिता के सहयोगी “क्रिएटिव अड्डा” की सम्पूर्ण टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

कविता:

  1. दीपशिखा चितकर (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी)
  2. शोना साहा (सीटी ग्रुप, शाहपुर कैम्पस, जालंधर)
  3. दिया अरोड़ा (चितकारा यूनिवर्सिटी) एवम तृप्तजीत कौर (कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी)

फोटोग्राफी:

  1. आर्या पांडे (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी)
  2. पर्ल अग्रवाल (के.आर. मंगलम यूनिवर्सिटी)
  3. प्रिया (एचएमवी कॉलेज, जालंधर) एवम जीनत ग्रोवर (चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा)

ऑडियो ऐड:

  1. अनिकेत डडवाल एवम शीतल जरियाल (डीएवी यूनिवर्सिटी)
  2. गरिमा गुप्ता (चितकारा यूनिवर्सिटी)
  3. सुरभि शर्मा (एचएमवी कॉलेज, जालंधर)