Prabhat Times
फगवाड़ा। (DAV University Jalanadhar) डीएवी यूनिवर्सिटी में अनुसंधान और विकास पर एक फकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम एफडीपी का आयोजन किया गया, जिसमें डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ रमेश के आर्य मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जसबीर ऋषि ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते फकल्टी मेंबरों के साथ उनका परिचय करवाया। उन्होंने डॉ. आर्य की अकादमिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपरांत उन्होंने रिसर्च और शिक्षा संबंधी यूनिवर्सिटी की वार्षिक प्रगति के बारे में वर्णन किया।
अपने व्याख्यान में, डॉ. आर्य ने विभिन्न शोध विधियों, एक शोध पत्र की अवधारणा और शोध प्रस्तावों के लेखन के बारे में बात की। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर वाइस चांसलर डॉ. जसबीर ऋषि, कुलसचिव डॉ. के.एन. कौल और डीन अकादमिक डॉ. आर.के. सेठ ने डॉ. आर्य को सम्मानित किया। समापन पर डॉ. सेठ ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। एफडीपी में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के 50 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें