Prabhat Times
जालंधर। जालंधर के DAV University के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “एनईपी 2020 के कार्यान्वयन में ई-लर्निंग की भूमिका” पर वेबिनार आयोजित किया गया था।
वेबिनार की शुरुआत इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख श्री आशुतोष भदोरिया के स्वागत भाषण से हुई। डॉ आर के सेठ, डीन एकेडमिक्स के कार्यपालक ने संसाधन व्यक्ति, डॉ एम एस मन्ना, एसोसिएट प्रोफेसर, एसएलआईईटी, लोंगोवाल, और पूर्व निदेशक एआईसीटीई का परिचय और स्वागत किया।
डॉ मन्ना ने छात्रों के लिए ई-लर्निंग संसाधनों के उपयोग में शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे एक शिक्षक एक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), सक्षम शिक्षक बन सकता है।
वेबिनार में एक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यवाहक कुलपति डॉ जसबीर ऋषि, कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ केएन कौल ने आयोजक टीम को वेबिनार की सफलता के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें