Prabhat Times

जालंधर। (DAV University organized Diwali Mela) डीएवी यूनिवर्सिटी में दीपावली मेला का आयोजन छात्रों के लिए इस दिन को आनंदमय बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्टॉल व अन्य खाद्य सामग्री लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन दुकानों को बैनर और मिट्टी के लालटेन से सजाया गया था। छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित अंतर्विभागीय स्टाल प्रतियोगिता में प्राणी विज्ञान विभाग ने प्रथम, सिविल एवं मैकेनिकल विभाग ने द्वितीय तथा कृषि एवं कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।समारोह का उद्घाटन डॉ. जसबीर ऋषि, कुलपति, डॉ. केएन कौल रजिस्ट्रार और डॉ. आर.के. सेठ डीन एकेडमिक्स। इन सभी ने सभी स्टालों का दौरा किया और छात्रों को जीवन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
दूसरी ओर, मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशनेबल कपड़ों से सुसज्जित था। पूरा विश्वविद्यालय ऊर्जा और उत्साह से गूंज उठा, इस उम्मीद में कि यह दिवाली सभी के जीवन में अत्यधिक शांति और समृद्धि लाएगी। मस्ती और उमंग के त्योहार का समापन हुआ और हर डेवियन के चेहरों पर खुशी और खुशी की चमक झलक रही थी। सुबह रंगोली प्रतियोगिता भी हुई और इस आयोजन के विजेता रहे, सीएसए का विभाग प्रथम, कृषि विभाग द्वितीय और सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग तीसरे स्थान पर रहा।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें