Prabhat Times

जालंधर। जालंधर के DAV University में भौतिकी विभाग के पीएचडी छात्र श्री सर्बजीत सिंह ने 31 मार्च को पीएचडी शोध प्रबंध का सफलतापूर्वक बचाव किया है। भौतिकी विभाग के समन्वयक डॉ केशव वालिया ने पीएचडी वाइवा के संचालन के लिए अनुसंधान सलाहकार समिति और जूरी के अन्य सदस्यों का स्वागत किया।
सरबजीत सिंह ने थर्म हाइपरथर्मिया ’नामक एक उन्नत और आगामी तकनीक का उपयोग करके कैंसर के उपचार के क्षेत्र में डॉ गुरमीत सिंह लोटी की देखरेख में अनुसंधान किया था। उन्होंने फेराइट पदार्थों के जैव-रासायनिक नैनोकणों को संश्लेषित किया था।
इन नैनोकणों को मानव शरीर में अंतःक्षिप्त किया जाता है और बाहरी चुंबकीय क्षेत्र को लगाने से ये पर्याप्त ताप उत्पन्न करते हैं जो कैंसर कोशिकाओं को मारता है।
डॉ जसबीर ऋषि, कुलपति (कार्यवाहक), डॉ आर. के. सेठ, डीन एकेडमिक्स (कार्यवाहक), डॉ। कैलाश नाथ कौल, रजिस्ट्रार (कार्यवाहक) ने श्री सरबजीत सिंह को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
ये भी पढ़ें