Prabhat Times
जालंधर। (DAV University faculty selected in world’s top scientists) डीएवी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी डॉ. केशव वालिया ने दुनिया के टॉप 2ः साइंटिस्ट्स 2021 में जगह पाकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। चालू वर्ष के वैज्ञानिकों की सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित की गई है। वह भौतिकी विभाग में कार्यरत हैं जिसका अनुसंधान क्षेत्र लेजर प्लाज्मा इंटरेक्शन रहा है।
वाइस चांसलर डॉ. जसबीर ऋषि ने डॉ. वालिया को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रजिस्ट्रार डॉ. के.एन. कौल और डीन शिक्षाविद डॉ. आर.के. सेठ ने डॉ. वालिया की सफलता की भी सराहना की।
स्टैनफोर्ड विशेषज्ञों द्वारा प्रकाशन, जर्नल इम्पेक्ट, उद्धरण और कम्पोजिट स्कोर जैसे मानकीकृत मानकों के आधार पर शीर्ष वैज्ञानिकों के नामों को चुना गया था। प्रकाशिकी के क्षेत्र में दुनिया भर में उनकी कुल रैंक 1045 है। 2000 से अधिक भारतीय वैज्ञानिकों ने इस सूची में जगह बनाई। यह चयन स्टैनफोर्ड विशेषज्ञों द्वारा उद्धरण, एच-इंडेक्स और सी-स्कोर जैसे मानकीकृत उद्धरण संकेतकों के आधार पर किया गया था।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें