Prabhat Times
कपूरथला। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रयासरत जिला कपूरथला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज़ प्रशासन को बिना बताए खुद ही पैरासीटमोल, अजीथरोमाईसन दवाईयां लेकर खुद ही ईलाज किए जाने के मामले सामने आने पर डी.सी. कपूरथला दीप्ति उप्पल द्वारा जिला के दवा विक्रेताओं को निर्देश जारी किए हैं।
डी.सी. दीप्ति उप्पल द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि मरीज़ खुद ही कैमिस्ट से दवा लेकर ईलाज कर लेते हैं। लेकिन जब हालात बिगड़ जाती है तो अस्पताल जाते है। जिसे लेकर परेशानी बड़ जाती है और कोरोना संक्रमण की संभावनाएं भी ज्यादा होती है।
डी.सी. कपूरथला ने जिला के कैमिस्टों को निर्देश दिए है कि पैरासीटामोल और अज़िथरोमाईसन दवाईयां या इनसे संबंधित सॉल्ट अब कोई भी दवा विक्रेता डाक्टर की पर्ची के बिना नहीं बेच सकेगा। डी.सी. ने स्पष्ट किया है कि अगर इन आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें