Prabhat Times
जालंधर। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण जालंधर जिला हॉटस्पाट बन चुका है।  पंजाब  सरकार द्वारा बीते दिन निर्देश दिए गए थे कि हॉटस्पाट जिलों में 50 प्रतिशत गतिविधियां जारी रहेंगी।
दुकानें, बाजार, मॉल इत्यादि एक दिन में 50 प्रतिशत ही खुलेंगे। अर्थ है कि दुकानें एक दिन छोड़ कर खुलेंगे। लेकिन इसे लेकर भी दुकान दारों में दुविधा थी। इस दुविधा का भी अंत करते हुए डी.सी. घनश्याम थौरी द्वारा निर्देश जारी किए हैं।
उन्होने आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि कौन सी दुकान या कारोबार को किस दिन खोलने की अनुमति है। स्पष्ट कर दिया गया है कि कौन सी दुकान किस दिन और किस समय तक खुलेगी।

पढ़ें DC के निर्देश