Prabhat Times
लुधियाना। कोविड मरीज़ों के लिए जीवनरक्षक रेमडेसिवर इंजैक्शन की ब्लैक मार्किटिंग रोकने के लुधियाना के डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा ने आज शाम ज़ोनल लाईसैंस अथारिटी को निर्देश दिए हैं कि रेमडेसिवर इंजैक्शन के बारे में पूरे जिले के सप्लायर और अस्पतालों से रोजाना डिटेल रिपोर्ट क्लैक्ट करेंगे कि किस अस्पताल या सप्लायर के पास कितने इंजेक्शन अवेलेबेल हैं। ज़ोनल लाईसैसिंग अथारिटी द्वारा रिपोर्ट क्लैक्ट करके रोजाना शाम 6 बजे उन्हें सौंपेगे।
ये रिपोर्ट जिला के सूचना अधिकारी को भी दी जाएगी और फिर इसे जिला की सरकारी वेबसाइट ludhiana.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा के मुताबिक इससे इंजेक्शन की कमी को लेकर चल रही सारी चर्चाएं खत्म होगी। सिस्टम पूरी तरह से पारदर्शी होगा कि किस सप्लायर या अस्पताल के पास कितने इंजैक्शन स्टॉक में उपलब्ध हैं।

पढ़ें आदेश

ये भी पढ़ें