Prabhat Times
जालंधर। (DC Order Jalandhar) महानगर जालंधर में लगी पाबंदीयों के बीच मार्किट खुलने को लेकर चल रही पशोपेश आज शाम खत्म हो गई। जालंधर के डी.सी. घनश्याम थौरी द्वारा दुकानें कब खुलेंगी और कब बंद होगीं, संबंधी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक जिला में नॉन इजैंशियल दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुलेंगी। वीकेंड लॉकडाउन में पाबंदीयां जारी रहेंगी।
जिला में रेस्तरां, होटल, कैफे, काफी शाप, फास्ट फूड, ढाबा, बेकरी, स्वीट शाप इत्यादि में सिटिंग की अनुमती नहीं होगी। 9 से 5 बजे तक टेक-अवे की छूट दी गई है। इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

पढ़ें डी.सी. के विस्तृत आदेश

ये भी पढ़ें