Prabhat Times
जालंधर। कोरोना संक्रमण कम होते ही अब राज्य के हर जिला में प्रशासन द्वारा कारोबारियों को राहत देनी शुरू कर दी गई है। लुधियाना, जालंधर के बाद आज कपूरथला में भी मार्किट खोलने व बंद करने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। पहले कपूरथला में मार्किट दोपहर 1 बजे बंद करने के निर्देश थे, लेकिन प्रशासन ने दुकानदारों को राहत देते हुए मार्किट बंद होने का समय 5 बजे तक कर दिया है।
जिला कपूरथला की डी.सी. दीप्ति उप्पल द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक जिला कपूरथला के शहर फगवाड़ा में सोमवार से शुक्रवार तक सब्जी मंडी और फ्रूट मंडी सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल सकेगी। जबकि जिला कपूरथला में फगवाड़ा को छोड़ कर सुबह 8 से 2 बजे तक खुलेगी।
इसके अतिरिक्त बाकी मार्किट, शराब ठेके सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुल सकेगी। दूध और डेयरी प्रोडक्ट वीकडेज़ में सुबह 8 से 5 बजे तक काम कर सकेंगे। निर्देशों के मुताबिक जिला में नाईट कर्फ्यु शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
डी.सी. ने आदेश दिए है कि रेहड़ी वालों को फ्रूट सब्जी बेचने के लिए किसी एक जगह पर इकट्ठे होने पर मनाही होगी। रेहड़ी वाले शाम 5 बजे तक मोहल्लों में फेरी लगाकर फ्रूट सब्जी बेच सकते हैं। वीकेंड कम्पलीट लॉकडाउन रहेगा। डी.सी. के ये आदेश 25 मई से 31 मई तक लागू रहेंगे।

पढ़े DC के विस्तृत आदेश

ये भी पढ़ें