Prabhat Times
लुधियाना। (IELTS, Coaching Centres Closed) महानगर लुधियाना में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है। पिछले तीन दिनों में 2500 से ज्यादा मरीजो़ं की रिपोर्ट पॉज़िटिव आ चुकी है। हालात देखते हुए डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा ने सख्ती शुरू कर दी है। बीते दिन दो ईलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन के पश्चात आज नियमों को ताक पर रख कर कोचिंग और आईलैट्स सैंटर चला रहे संचालकों पर शिकंजा कसा है।
डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा ने आदेश जारी किए हैं जिसमें आईलैटस और कोचिंग सैंटर पर 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं। डी.सी. वीरेन्द्र ने अपने आदेश में कहा कि पिछले दिनों से देखने में आ रहा है कि आईलैट्स और कोचिंग सैंटर संचालक पूरी कैपेसिटी के साथ ऑफलाइन क्लासिस ले रहे हैं। जिससे छात्रों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
हालात देखते हुए 30 अप्रैल तक ऑफलाईन क्लासेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।  सैंटर संचालक ऑनलाइन क्लासिस ले सकते हैं। डी.सी. ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर कोई नियमों का उल्लघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें DC के आदेश

ये भी पढ़ें