Prabhat Times
तरनतारन। (DC Tarantaran Kulwant Singh Meeting Monitoring Committee) किसी भी प्रकार का विज्ञापन चलाने, पोस्ट अपलोड करने या इलेक्ट्रानिक व इंटरनेट मीडिया पर प्रचार करने बाबत प्रत्याशी को चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करने हुए अनुमति लेना जरूरी होगा। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह ने मानिटरिग कमेटी की बैठक मौके दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक मीडिया, आनलाइन न्यूज पेपर, रेडियो, टीवी, सिनेमा हाल, इंटरनेट मीडिया और ब्लक वाइस मैसेज ऑन मोबाइल चलाने लिए जिला स्तरीय मीडिया मानटीरिग व सर्टिफिकेशन कमेटी से प्री-सर्टिफिकेशन जरूरी होगी।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व प्रादेशिक पार्टी के लिए विज्ञापन प्रसारण करने से तीन दिन पहले यह अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज को रोकने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे और मीडिया कर्मियों से सहयोग मांगा गया है, ताकि पेड न्यूज पर मुकम्मल रोक लगाकर पारदर्शी चुनाव करवाए जा सके। 24 घंटे चेकिग में लगी टीमें
जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए नकद राशि देने का रुझान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। पूरे जिले में 24 घंटे चेकिग टीमें लगाई जाएगी। 50 हजार से अधिक की राशि जब्त करके उसकी जांच करवाई जाएगी। सी-विजल एप का करें प्रयोग
जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से सी-विजल एप डाउनलोड कर सकता है। यह एप आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए वरदान साबित होगा। ऐसे काम करेगा एप
  • -एप डाउनलोड करके लोग अपनी भाषा को चुनकर मोबाइल नंबर भरें।
  • -फिर आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
  • -वह अपने उसे उठा लेगा या फिर उसे आप मैनुअल भी भर ससकेंगे।
  • -बस सी-विजल एप डाउनलोड हो जाएगी।
  • -इस पर प्रूफ के तौर पर केवल लाइव फोटो व वीडियो लोड ही की जा सकेगी। इन नंबरों पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायतॉ
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि सी-विजल के अलावा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 01852-224115 के अलावा टोल फ्री नंबर-1958 पर शिकायत की जा सकती है। जबकि जिला स्तरीय शिकायत सेल में संपर्क करने के लिए 01852-299169 पर संपर्क किया जा सकता है। विधानसभा हलका तरनतारन की शिकायत के लिए 01852-222555, खेमकरण लिए 01852-222554, पट्टी लिए 222989, खडूर साहिब लिए 01859-237358 पर संपर्क किया जा सकता है।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें