Prabhat Times
जालंधर। अनलॉक होते ही वार्ड नंबर 53 में भी विकास कार्य अनलॉक हो गए हैं। वार्ड नंबर 53 के नागरिकों को चहुंमुखी व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पार्षद रजनी बाहरी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी द्वारा किला मोहल्ला व आसपास के ईलाकों के सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाए गए हैं।
आज शाम किला मोहल्ला में विकास कार्यों का उदघाटन विधानसभा हल्का जालंधर नार्थ के युवा विधायक बावा हैनरी ने किया। विधायक बावा हैनरी द्वारा सड़कों के नवनिर्माण कार्य शुरू करवाने के समय ईलाके के प्रतिष्ठित लोगो को साथ रखा।
विधायक बावा हैनरी ने ईलाका पार्षद रजनी बाहरी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी द्वारा किए जा रहे कार्यों संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बाहरी परिवार के प्रयासों से ही वार्ड के विकास कार्य तेजी पकड़ चुके हैं। उन्होने कहा कि ईलाके के विकास कार्यो के लिए बाहरी परिवार दिन रात एक कर रहा है।
विधायक बावा हैनरी ने ईलाकावासियों को विश्वास दिलवाया कि आने वाले समय में पूरे वार्ड का पूरी तरह से कायाकल्प करके सुंदर वातावरण दिया जाएगा। ईलाकावासियों की जरूरत मुताबिक विकास कार्य व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी ने बताया कि वार्ड नंबरह 53 के अंर्तगत आते किला मोहल्ला, मुगलां दी ढिक्की, देवराज स्कूल, रोड़, पुरियां मोहल्ला में सड़कों का निर्माण शुरू करवाया गया है। करीब 25 लाख रूपए की लागत से नई सड़कें बनाई जाएंगी।
सलिल बाहरी ने ईलाकावासियो को विश्वास दिलवाया कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाएगा और वार्ड के अंर्तगत आते अन्य एरिया में भी विकास कार्य तेजी से करवाए जाएंगे।
इस मौके पर किला मोहल्ला के प्रधान मोहन लाल कपूर, राजेन्द्र राजा, मनु सूरी, मनु बाहरी, सुरजीत राए बिट्टा, दीपक शर्मा ‘मोना’, दिनेश, राम मूर्ति हांडा, सुनील टंडन, करण कपूर, कन्नू कपूर, कम्मू, समीर सूरी, पवन कपूर, मिक्की मेहता, अश्वनी धवन, नूरी, बिट्टू जोशी, सचिन टंडन, काला महाजन, राहुल ग्रोवर, मनी धीर, बण्टी अरोड़ा, मुनीष सहगल, कन्नु मोदी, काकू मोदी, रमित दत्ता, दिनेश भंडारी, भारती, दीपक सेखड़ी, राजीव शर्मा, शिशु थापड़, वरिन्द्र सहगल, आशु सूरी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें