Prabhat Times
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के डीजीपी संजय बेनीवाल (DGP Sanjay Beniwal) की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। जिसके बाद उन्हें घर में ही मेडिकल टीम ने आइसोलेट कर दिया है।
इससे पहले फ्रंटलाइंस वारियर्स के तौर पर चंडीगढ़ पुलिस विभाग में चलने वाले टीकाकरण अभियान के तहत डीजीपी संजय बेनीवाल ने सबसे पहले टीका लगवाया था। उन्होंने टीका की दूसरी डोज भी लगवा ली थी।
बता दे में 30 मार्च तक कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया का पहला चरण चंडीगढ़ पुलिस विभाग में पूरा हो चुका था। इसमें डीजीपी, एसएसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ, सीनयर कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित होमगा‌र्ड्स वालंटियर्स मिलाकर 5975 ने टीकाकरण करवाया थे।
जबकि विभाग के 777 अधिकारी-मुलाजिम टीकाकरण के लिए स्वस्थ्य नहीं होने की वजह से पेंडिग लिस्ट में रखा गया था। इसी तरह 127 मुलाजिमों की तरफ से प्रक्रिया के तहत वैध वजह बताकर टीकाकरण से इनकार किया गया था। अब दूसरे फेज का टीकाकरण होने के साथ सभी 777 और 127 मुलाजिमों की दोबारा से जांच किया जा रहा है।

एसपी समेत 208 पुलिसकर्मी हुए थे कोरोना संक्रमित

मार्च 2020 के बाद से कोरोना के प्रकोप से मलोया थाना, सेक्टर-61 पुलिस चौकी, पंजाब विश्वविद्यालय पुलिस बीट बॉक्स व सेक्टर-26 पुलिस लाइन, सेक्टर-9 पुलिस मुख्यालय को सील तक कर दिया गया था, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
एसपी सिटी विनीत कुमार, डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल, डीएसपी राजीव अंबस्ता, इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह समेत कुल 208 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे।
ये भी पढ़ें