Prabhat Times
जालधर। सभ्याचारक कला मंच और डांसिंग लाइंस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की ओर से विरसा बिहार में 10 दिन की आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें डिप्स अर्बन एस्टेट के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेटिंग प्रदर्शित की गई। इस प्रदर्शनी में आर्ट टीचर्स संतोष शिर्के ने थ्री होर्स, विद्यार्थी पुष्कर शिर्के ने स्टे होम, दीपांक्षा ने शृंगार, आशना सुलेजा ने इमेजिनेशन ड्रीम, रोहित थापर ने संस्कृति आदि थीम पर पेटिंग बनाई। इसके साथ ही वहां पर लोककला, ग्राफिक, रिलिस्टिक, धार्मिक, हैंडक्राफ्ट, नेचर पेंटिंग, मॉर्डन आर्ट आदि प्रदर्शित किए गए।
प्रिंसिपल नीलू बावा ने कहा कि पंजाब की आने वाली पीढ़ी को समृद्ध विरसे और सभ्याचार के साथ जोड़ने के लिए विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया गया है। एमडी तरविंदर सिंह ने कहा कि बदलती जिंदगी में जिस तरह से रंग भरे जाते है उसी तरह से प्लेन कैनवस में रंग भर कर उन्हें कलरफूल बनाया जाता है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेटिंग्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि पेटिंग्स के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रदर्शित कर सकते है।

ये भी पढ़ें