Prabhat Times
जालंधर। DIPS चेन के विभिन्न स्कूलों द्वारा नर्सरी, केजी और प्रैप क्लास के नन्हे विद्यार्थीयों के हाथों की सटीक पकड़ एंव सुंदर लिखावट को प्रोत्साहित करने के लिए फिंगर जिम पेपर टेयरिंग एक्टिविटी करवाई गई। बच्चों ने अपनी कल्पना को साकार करते हुए रंग बिरंगे कागज़ों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटा और उन्हें बेहद सफाई से तस्वीरों पर चिपकाया।
डिप्स संस्थान के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीएओ रमनीक सिंह ने इस गतिविधि के द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से नन्हें विद्यार्थीयों को हाथों की सही क्रियाओं के बारे में बताया कि किस प्रकार उंगलियों की कसरत से लिखाई में सकारात्मक सुधार लाया जा सकता है।
बिना थके एक सार लिखित अभ्यास के लिए उंगलियों और हाथों की कसरत आवश्यक है। डिप्स करोल बाग, ढिलवां, नूरमहल, सुरानुससी, बेगोवाल, गिलजियां, कपूरथला , उगगी एंव अर्बन एस्टेट में प्रिंसिपलज़ के दिशा निर्देशन में गतिविधि को मनोरंजक ढंग से करवाया गया।
इस अवसर पर डिप्स संस्थान की सीईओ मोनिका मंडौत्तरा ने कहा कि बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियां सहायक होती हैं जो बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करती हैं।
ये भी पढ़ें