Prabhat Times
जालंधर। (Dips Student Made Thank You Card) डिप्स चेन के स्कूलों के प्री प्राइमरी विंग में थैंक्यू मेनटोर कार्ड मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि के दौरान स्कूल के नन्हें मुन्हे बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आर्ट एंड क्राफ्ट की मदद से कार्ड बनाए और अपने टीचर्स को धन्यावाद करते हुए उन्हें कार्ड दिए। इस दिन को खास बनाते हुए विद्यार्थियों ने मेनटोर को फूलों के गुलदस्ते दिए और कविताएं सुनाई।
टीचर्स ने बच्चों को समझाया कि एक विद्यार्थी के जीवन में गुरू का बहुत ही महत्व होता है। माता पिता के बाद एक गुरू ही होता है जो उन्हें सही रास्ता दिखाता है और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है। शिक्षकों ने इस दिन को खास बनाते हुए बच्चों के साथ डांस किया और उन्हें ट्राफी, चॉकलेट देकर जीवन में हमेशा सबके साथ मिट्ठा बोलने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के साथ इस दिन को खास बनाने के लिए टीचर्स ने सेल्फी प्वाइंट बनाया जिसमें बच्चों ने अपने टीचर्स के साथ सेल्फी ली।

ये भी पढ़ें