Prabhat Times

जालंधर। (Dips Student pledged to follow Gandhi ji’s principles) सच्ची का लेकर शस्त्र और अहिंसा का लेकर अस्त्र, तूने अपना देश बचाया गौरों को था दूर भगाया…। कविता की पंक्तियों के साथ डिप्स चेन के सभी स्कूलों में गांधी जयंती के प्रोग्राम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के दौरान हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन पर स्टाफ, विद्यार्थियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। गांधी जी को याद करते हुए बच्चों ने कविताएं सुनाई। अंग्रेजों भारत छोड़ो और डांडी मार्च यात्रा का मंचन किया गया। नाटक प्रस्तुति के दौरान बच्चों ने गांधी जी के सिद्धातों के बारे में जानकारी देते हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
फैंसी ड्रेस,पोस्टर और ऑनलाइन पीपीटी के माध्यम से बच्चों ने महात्मा गांधी जी के जीवन के बारे में जानकारी दी और उनके द्वारा किए गए विभिन्न संघर्षों और बलिदान से अवगत करवाया। स्कूल प्रिंसिपल्स ने बच्चों को इस दिन की बधाई देते हुए राष्ट्रपिता का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा जब भी अहिंसा की बात आती है तो सबसे पहले बापू का नाम आता है। महात्मा गांधी ने न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया को अहिंसा के मायने समझाए। उन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन भर उनके सिद्धांतो पर चलने प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें