Prabhat Times
जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर से बडी खबर सामने आई है। पानी क्नैक्शन को लेकर बस्ती पीरदाद ईलाके में कांग्रेस पार्षद व ईलाके के लोगो में हिंसक टकराव हुआ।
टकराव में पार्षद लखबीर बाजवा, उनका बेटा राहुल बाजवा समेत कई लोग घायल हुए। जबकि दूसरी तरफ आरोप है कि पार्षद पुत्र ने फायर किया। घायल लखबीर बाजवा, राहुल बाजवा व अन्यों को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती पीरदाद ईलाके में एक महिला द्वारा पानी का क्नैक्शन लगवाया जा रहा था। जिस पर कुछ मोहल्वावासियों ने एतराज किया।
मोहल्ले में विवाद का पता चलते ही पार्षद लखबीर बाजवा, उनके बेटे राहुल बाजवा व अन्य मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पार्षद द्वारा दोनो पक्षों से बातचीत कर मामला हल करने की कोशिश की गई। लेकिन इसी बीच विवाद बड़ गया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों में हाथापाई हुई। जिसमें पार्षद लखबीर बाजवा, राहुल बाजवा व अन्य घायल हो गए। घायल लखबीर बाजवा के समर्थकों ने फायरिंग के आरोपों को गल्त बताया है।
बताया जा रहा है कि उनकी लाईसैंसी रिवाल्वर भी मौके पर कुछ लोगों ने छीन ली।
दूसरी तरफ मोहल्ले वालों का आरोप है कि पार्षद पुत्र राहुल बाजवा ने फायर किया। जिससे ईलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल के एस.एच.ओ. अनिल कुमार पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।
घायल लखबीर बाजवा, राहुल बाजवा को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोप है कि पार्षद पुत्र ने गोली चलाई।
लेकिन फिलहाल मौके से खोल बरामद नहीं हुआ है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच के पश्चात ही अगली कार्रवाई की जाएगी।