Prabhat Times
चंडीगढ़। (earthquake) दिल्ली एन.सी.आर., पंजाब समेत देश के कई हिस्सो में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके 10.31 मिनट पर महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके पंजाब, जम्मू कश्मीर, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई ईलाकों में महसूस किए गए हैं।
रिपोर्ट है कि भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में बताया जा रहा है। इससे पहले आज ही राज्यस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पता चला है कि राज्यस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा तथा पड़ौसी देश पाकिस्तान में भी झटके महसूस हुए हैं। ये झटके 20 से 30 सैकेंड तक महसूस किए गए।
तगड़े झटकों के कारण पंजाब में सहम पाया जा रहा है। भूकंप के तगड़े झटकों के कारण पंजाब में लोग घरों से बाहर खुली स्थानों पर निकल आए। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की समाचार नहीं है।
ये भी पढ़ें