Prabhat Times
अमृतसर। (earthquake tremors felt in punjab center point is 18 km from lahore) पंजाब के विभिन्न शहरों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, भूचाल सुबह 10.04 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.9 मेग्निट्यूड रही।
इससे अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन पंजाब में महसूस किए गए भूकंप का केंद्र बिंदू पाकिस्तान में लाहौर से 18 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के विभिन्न शहरों में सुबह 10.04 बजे भूकंप से धरती हिल गई।
इसकी तीव्रता अधिक नहीं थी, लेकिन एक बार किसी व्यक्ति को हिलाने के लिए काफी थी।
भारत के अलावा पाकिस्तान स्थित पंजाब में भी झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र भी पाकिस्तान ही बताया जा रहा है।
पाकिस्तान के लाहौर में नॉर्थ में 18 किलोमीटर की दूरी पर इसका केंद्र बताया जा रहा है।

अफगानिस्तान में भूचाल लाया था तबाही

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में महसूस किए गए इन झटकों को इग्नोर नहीं किया जा सकता।
गत 18 जून को अफगानिस्तान में भूचाल आया था और उसने काफी तबाही भी मचाई थी।
सैकड़ों अफगानिस्तानियों के मारे जाने की सूचना है। अफगानिस्तान की भारत-पाकिस्तान के बीच की दूरी अधिक नहीं है।

ये भी पढ़ें