Prabhat Times
पूर्णिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया रैली में ऐलान किया कि बिहार चुनाव 2020 (bihar election 2020) मेरा आखिरी इलेक्शन है।
पूर्णिया में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। धमदहा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
चुनावी रैली में ही नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी है। सीएम नीतीश ने कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव होगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसी फालतू बातें कर रहे हैं कि लोगों को देश के बाहर कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे।’’ नीतीश कुमार ने किशनगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही, जहां मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी है।
जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है, यह मेरा अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला।
बता दें कि नीतीश कुमार ने साल 1977 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था, उन्होंने नालंदा के हरनौत से राजनीति में एंट्री की।
हरनौत विधानसभा सीट से नीतीश कुमार चार बार चुनाव लड़े।
जिसमें उन्हें 1977 और 1980 के चुनाव में हार मिली, जबकि 1985 और 1995 के चुनाव में वो विजयी हुए। चौथी बार सीएम पद की रेस में हैं। वह एनडीए के सीएम प्रत्याशी है।

देखें Video