Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में बिजली संकट गहराता जा रहा है। पिछले दो दिन से दिन रात लग रहे बिजली के कटों के कारण जनता परेशान हो चुकी है। इसी बीच पी.एस.पी.सी.एल. ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे अगले कम से कम तीन दिन तक ए.सी. न चलाएं। पॉवरकाम द्वारा सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में सार्वजनिक तौर पर ये अपील की है। बता दें कि पंजाब में पिछले दो तीन दिनों से बिजली के कट दिन रात चल रहे हैं। सुबह और रात को कई कई घण्टे तक बिजली गुल रहती है। इस मामले में पॉवरकाम भी अब हाथ खड़े करता नज़र आ रहा है। पॉवरकाम के मुताबिक बरसात न होने के कारण संकट गहरा रहा है। पॉवरकाम के डायरेक्टर ने राज्यवासियों, सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों को अपील की है कि कम से कम 3 दिन तक ए.सी. बंद रखे। बिजली व्यर्थ में न चलाएं।

ये भी पढ़ें