Prabhat Times
चंडीगढ़। कोरोना (Corona) काल में पंजाब सरकार राज्यवासियों को किसी न किसी ढंग से सुविधाएं देने के लिए बड़े फैसले ले रही है। आज भी कैप्टन सरकार ने बिजली की दरों में कटौती का फैसला कर राज्य वासियों को बडी राहत दी है।
कैप्टन सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए बिजली दरों में कटौती की है। पंजाब राज्य बिजली रैगूलेटरी कमिशन ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 50 पैसे से लेकर 1 रूपए तक प्रति यूनिट कटौती की है। इससे उपभोक्ताओं को 682 करोड़ की राहत मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए बिजली दरें 1 रूपए, और 101 से लेकर 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। इसी प्रकार 2 किलोवाट से 7 किलोवाट उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए 75 पैसे और फिर 101 से 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है।

ये भी पढ़ें