Prabhat Times

चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण नहीं रूक रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में रोजाना कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है। आम जनता के साथ साथ अब कोरोना वॉरियर भी संक्रमित हो रहे हैं।जालंधर में सुबह से तीन बार कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों की लिस्ट सामने आ चुकी है। सुबह से शाम तक 74 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव मिली है।देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के टैगोर अस्पताल के सर्जन डाक्टर रवि सेठ के बेटे ई.एन.टी. स्पैशलिस्ट डाक्टर मनु सेठ वासी एल्डिको ग्रीन की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

शहर की पॉश कालोनी एल्डिको ग्रीन में कोरोना संक्रमण हो चुका है। डाक्टर मनु सेठ सहित इस कालोनी में महिला समेत दो और लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।होशियारपुर होशियारपुर में आज कोरोना के 51 मामले सामने आए हैं, जिनमें 43 बीएसएफ के जवान शामिल है। ये जवान बीएसएफ कैंप खड़कां से संबंधित हैं।
फिरोजपुर पुलिस में भी कोरोना धमाका हुआ है। वहां एक एसपी रैंक के अधिकारी समेत 17 पुलिस मुलाजिमों को कोरोना हो गया है। पता चला है कि नियम मुताबिक एस.एस.पी. दफ्तर को सील करके सैनीटाइज़ किया जा रहा है।

लुधियाना में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता की रिपोर्ट भी पोजि़टिव मिली है।