जालंधर (ब्यूरो): ESI अस्पताल जालंधर की मैडीकल सुपरडेंट डाक्टर जसप्रीत कौर सेखों को सस्पैंड करने के फैसले पर सरकार ने 10 दिन में यू-टर्न लिया है। सेहत व परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेशों में डाक्टर जसप्रीत कौर सेखों की सस्पैंशन रद्द करने का कारण मौजूदा हालात बताए गए हैं।

बता दें कि बीते दिन को सेहत विभाग द्वारा ESI अस्पताल की मैडीकल सुपरडैंट जसप्रीत कौर सेखों का तबादला किया गया था। लेकिन डाक्टर सेखों ने नए पद पर ज्वाईन नहीं किया।

जिस कारण 15 अप्रैल को डाक्टर सेखों को डियूटी ज्वाईन न करने के लिए सस्पैंड कर दिया गया था। इस मामले को लेकर विभाग में काफी उथल पुथल हुई।

लेकिन इसी बीच दो दिन में ही सरकार ने इस फैसले पर यू-टर्न लिया है। विभाग द्वारा सस्पैंड रद्द करके डाक्टर सेखों को डिप्टी डायरेक्टर, चंडीगढ़ में तैनात किया है।

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कोविड-19 के कारण माहौल तथा विभाग में डाक्टरों की कमी के कारण ये फैसला लिया जा रहा है।

आदेश में लिखा गया है कि उनके मामले में विभागीय जांच पैडिंग रहेगी। जिसके विरूद्ध सस्पैंशन रद्द करके तैनाती की गई है।

पढ़ें आदेश

सस्पैंशन के आर्डर