Prabhat Times

नई दिल्ली। (exit poll results 2022 assembly elections) पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर के एग्ज़िट पोल आ गए हैं. विभिन्न चैनल और अलग अलग सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर किए गए एग्ज़िट पोल किए हैं.
देखने वाली बात ये है कि किस चैनल या एजैंसी का एग्जिट पोल नतीजा चुनावी नतीज़ों के कितना करीब होता है, इसका जवाब 10 मार्च को ही मिलेगा।
हालांकि कई बार ये गलत भी साबित हुए हैं और कई बार इनके अनुमान नतीजों के काफी करीब रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में, पंजाब में एक ही राउंड में 20 फरवरी को, उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी। इस दिन यूपी में दूसरे राउंड का मतदान हुआ था।
इसके अलावा गोवा में भी एक ही चरण में मतदान हुआ था, जबकि मणिपुर में दो चरणों में वोटिंग पूरी हुई है।
अब 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं, जिसमें तमाम दिग्गज नेताओं और मुख्यमंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
एक्ज़िट पोलों के शुरुआती नतीजों के मुताबिक, पंजाब को छोड़कर शेष चारों राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा – में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नज़र आ रही है. हालांकि उत्तराखंड और गोवा में वह बहुमत के आंकड़े से पीछे रहती दिख रही है.

पंजाब में आप को बहुमत

दैनिक भास्कर एग्जि़ट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 38 से 44, अकाली गठबंधन को 30 से 39, कांग्रेस को 26 से 32, भाजपा गठबंधन को 7 से 10 सीटें दी जा रही हैं।
TV9 भारतवर्ष के सर्वे में भी आप को 56-61 सीटें, कांग्रेस को 24-19 सीटें, अकाली गठबंधन को 22-26 सीटें, भाजपा और पीएलसी को 1-6 सीटें व अन्य को 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
आजतक-एक्सिस के एग्जिट पोल पंजाब में आप को प्रचंड बहुमत के साथ 76-90 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं कांग्रेस 19-31 तक सिमटती दिख रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टुडे के सर्वे में पंजाब में कांग्रेस को 28 फीसदी और आप 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
न्यूज18 के महापोल में अब तक पंजाब में कांग्रेस को 26 सीटें, आप को प्रचंड बहुमत के साथ 71 सीटें, अकाली गठबंधन को 17 सीटें, भाजपा को 3 सीटें जबकि अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है.
एबीपी सी-वोटर सर्वे के मुताबिक कांग्रेस- 22-28, अकाली दल + 20-26, आप- 51-61, बीजेपी +  7-13, अन्य – 1-5
टाइम्स नाऊ के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 22 सीटें, आप को 70 सीटें, शिअद+ को 19 सीटें, भाजपा+ को 5 सीटें और अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है.

रिपब्लिक पी. मार्क एग्जिट पोल

रिपब्लिक पी. मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी एक बार फिर यूपी में बहुमत हासिल कर सकती है। बीजेपी को 240 सीटें मिलने का अनुमान है। सपा को 140 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है।
बसपा को एक एक बार फिर 14 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। बीजेपी को 40.1 फीसदी सीटें मिल सकती हैं। सपा को 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। बसपा को 16.3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।

पोल स्ट्रेट (News 18 Poll Pollstrat) के एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार

पोल स्ट्रेट के मुताबिक, बीजेपी को 211 से 225 सीटें मिल सकती हैं। सपा को 146 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 406 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है।

C VOTER के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में

भाजपा को 26-32 सीटें, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0-2 सीटें, अन्य को 3-7 सीटें

मणिपुर

एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. राज्य में बीजेपी को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहने वाली है जिसे 12-17 सीटें मिलती दिख रही हैं. मणिपुर चुनाव में NPF को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है और NPP को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

गोवा

ZEE NEWS DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में अगर सीटों की बात करें तो 40 सीटों वाली विधान सभा में इस बार बीजेपी को 13-18 सीटें मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस को 14-19 सीटें मिल सकती हैं. वहीं MGP को 2-5 और आम आदमी पार्टी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं.

—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें