Prabhat Times
नई दिल्ली। (farmer protest) अपने हितों की खातिर संघर्षरत किसान संगठन पीछे हटने को तैयार नहीं है। बीते दिन बुराड़ी में प्रदर्शन तथा आज गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को ठुकराने के पश्चात शाम के समय किसान संगठनो ने ऐलान किया है कि दिल्ली की तरफ आने जाने वाले 5 राष्ट्रीय मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे।
किसानों का संघर्ष सिंघू बार्डर व अन्य राष्ट्रीय मार्ग पर चलेगा। किसानों ने यहां तक ऐलान किया है कि जो किसान बुराड़ी ग्राऊंड पहुंच चुके हैं, उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है।
बता दें कि पिछले पिछले तीन दिनों से हज़ारों किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर डटे हुए हैं। सरकार द्वारा दिल्ली के बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत को भी किसान सिरे से ठुकरा चुके हैं।
किसान संगठनो के प्रवक्ता ने बताया कि अब फैसला लिया गया है कि दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रदर्शन किया जाएगा। पांच प्रमुख हाईवेज़ में सोनीपत रोड़, टिकरीवाला, जयपुर दिल्ली हाईवे,मथुरा से दिल्ली तता पांचवा गाजियाबाद से आने वाले रास्तों पर जाम लगाकर दिल्ली की पूरी तरह से घेराबंदी की जाएगी।
किसान संगठनो ने कहा कि वे किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं है। उनके पास 4 महीने तक का राशन मौजूद है।
ये भी पढ़ें