Prabhat Times
जालंधर। निकटवर्ती गांव खांबड़ा निवासी महिला मनिन्द्रपाल कौर ने आरोप लगाया है कि थाना सदर में तैनात कर्मचारियों द्वारा उनके पासपोर्ट की वेरीफिकेशन नहीं की जा रही। जिस कारण उनका पासपोर्ट नहीं बन रहा। रूटीन मे वे दो बार वैरीफिकेशन के लिए एप्लाई कर चुके हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों को दी शिकायत में मनिन्द्रपाल कौर पुत्री केवल कृष्ण वासी खांबड़ा ने बताया कि 5 मार्च को उन्होने अपना पासोप्रट रिन्यू करवाने के लिए आवेदन किया था। जिसकी औपचारिकताएं पूरी होने के पश्चात पुलिस इंक्वायवरी पैडिंग थी।
मनिन्द्रपाल कौर का आरोप है कि पुलिस कर्मचारियो ने दिन में इंक्वायरी करने की बजाए देर शाम के समय की। जब वे इंक्वायरी के लिए घर आए तो उनके साथ र्दुव्यवहार किया गया। पुलिस कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्हें धमकाया गया कि इंक्वायरी कैंसल कर दी जाएगी।
मनिन्द्रपाल कौर ने बताया कि इसके पश्चात दोबारा इंक्वायरी हुई। दो बार हुई इंक्वायरी की रिसीद भी उनके पास है। लेकिन कई माह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों से इंसाफ दिलवाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें