Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर (Jalandhar) के संविधान चौक के निकट स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) के बाहर गोली (Fire) चलने से भगदड़ मच गई। पुलिस जांच में पता चला कि सुरक्षाकर्मी से गोली अचानक चल गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक संविधान चौक के पास केनरा बैंक के बाहर कैश लेने आए एक गनमैन की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली सीधा बैंक की दीवार में जाकर धंस गई। घटना की सूचना के बाद पहुंची थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने मौके से एक गोली का खोल बरामद किया है।
थाना प्रभारी सुरजीत सिंह का कहना है कि सुबह सूचना मिली थी कि केनरा बैंक में गोली चली है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि अमृतसर निवासी गनमैन गुरमीत सिंह अपनी वैन के साथ कैश लेने बैंक पहुंचे थे, जहां बंदूक लोड करते समय अचानक उनका हाथ बंदूक के ट्रिगर पर चला गया और गोली चल गई। मामले में किसी प्रकार की कोई भी शरारत नजर नहीं आई। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें