Prabhat Times
नई दिल्ली। (Firing freedom parade usa 9 death) अमेरिका से गोलीबारी की खबर आ रही है. अमेरिका के इलिनोइस शहर के एक हाईलैंड पार्क में 4 जुलाई की परेड में भाग लेने वाले लोगों पर शूटर ने गोलीबारी शुरू कर दी.
अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर शिकागो में हो रही फ्रीडम डे परेड में फायरिंग की घटना हुई। घटना हाईलैंड पार्क की है।
फायरिंग में 9 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हैं। लेक काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने यह जानकारी दी है।
अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता है. इस दौरान जगह-जगह पर परेड का आयोजन किया जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक छत से शूटर ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस गोलीबारी में कई लोगों को गोली लगने की खबर है.
गोली चलाने वाला एक रिटेल शॉप की छत पर चढ़ गया और वहां से गोलीबारी करने लगा. घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है.
लेक काउंटी शेरिफ ने दी जानकारी
इलिनोइस के डाउनटाउन के हाईलैंड पार्क में हमलावर ने गोली चलाई. गोलीबारी के कारण परेड में अफरा तफरी मच गई है.
पुलिस ने गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं आई है.
लेक काउंटी शेरिफ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हम हाईलैंड पार्क पुलिस को घटना वाली जगह पर मदद दे रहे हैं. शेरिफ ने लोगों से अपील की है कि पुलिस को अपना काम करने दें.
घटनास्थल से दूर रहने का अनुरोध
लेक काउंटी शेरिफ ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घटना वाले क्षेत्र से दूर रहने की कोशिश करें.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक जैसे ही परेड शुरू हुआ, उसके 10 मिनट बाद गोलीबारी शुरू हो गई. लोगों ने शूटर को भी देखा. इलिनोइस अमेरिका के मध्य में स्थित राज्य है.
शिकागो इसकी राजधानी है. जहां पर यह घटना हुई वह शिकागों का उत्तरी उपनगर है. लोग यहां स्वतंत्रता दिवस की परेड में भाग लेने आए थे.

ये भी पढ़ें