Prabhat Times
नई दिल्ली। (first generation iphone sold for 28 lakh rupees in auction)  iPhone का क्रेज यूजर्स के सिर चढ़कर बोलता है। नया आईफोन तो सभी को पसंद है, लेकिन सालों पुराने आईफोन के लिए भी यूजर्स का प्यार कम नहीं हुआ है।
हाल में अमेरिका में हुए ऑक्शन में साल 2007 का फर्स्ट जेनरेशन आईफोन सील्ड बॉक्स के साथ चौंका देने वाली रकम में नीलाम हुआ।
एक रिपोर्ट के अनुसार ऑक्शन में 2007 का 8जीबी वेरिएंट वाला आईफोन 35,414 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) में बिका।
इसके अलावा ऑक्शन में ऐपल-1 के सर्किट बोर्ड को 5.41 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

साल 2007 में स्टीव जॉब्स ने उठाया था पहले आईफोन से पर्दा

स्टीव जॉब्स ने साल 9 जनवरी 2007 को सैन फ्रांसिस्को के मैक वर्ल्ड कन्वेंशन में आईफोन को शोकेस किया था। यह टचस्क्रीन फोन आईपॉड, कैमरा और वेब ब्राउजिंग जैसे फीचर्स से लैस था।
फोन में 2 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ विजुअल वॉइसमेल का भी फीचर ऑफर किया गया था।
अमेरिकी यूजर्स के लिए कंपनी ने आईफोन को जून 2007 में लॉन्च किया था। उस वक्त इसके 4जीबी वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर और 8जीबी वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर थी।

5.41 करोड़ में बिका ऐपल-1 का  सर्किट बोर्ड

इस ऑक्शन (Apple, Jobs And Computer Hardware) का आयोजन RR Auction ने किया था। इसमें बोली लगाने के लिए 70 आइटम्स को रखा गया था।
प्रोडक्ट्स के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 अगस्त थी। इस ऑक्शन में Apple-1 सर्किट बोर्ड 677,196 डॉलर (5.41 करोड़ रुपये) में बिका।
इस सर्किट बोर्ड को ऐपल के को-फाउंडर Steve Wozniak ने अपने हाथों से सोल्ड किया था।
इसके अलावा इस ऑक्शन में ऐपल के फर्स्ट जेनरेशन ओरिजिनल आईपॉड भी निलाम किया गया। नीलामी में यह 25 हजार डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) का बिका।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14