Prabhat Times
नई दिल्ली। LG का पॉप्युलर ड्यूल स्क्रीन फोन LG G8X यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। यही कारण है कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में 12 घंटे के अंदर 350 करोड़ के LG G8X फोन बिक गए।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का यह शानदार फोन फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
बंपर डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत घट कर 21,990 रुपये हो गई है। यह फोन 49,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था।
फ्लिपकार्ट पर यह फोन कई और बैंक ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है।
इस फोन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत या 1750 रुपये तक की छूट मिलेगी।
वहीं, अगर आप इस फोन का पेमेंट फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से करेंगे तो आपको 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा होगा।
फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 16,400 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।
इसके अलावा यह फोन 2,444 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

दमदार हैं फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है।
ऐंड्रॉयड पाई पर चलने वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोन के ड्यूल स्क्रीन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 6.4 इंच का OLED फुल विजन डिस्प्ले मिलता है।
इसके साथ ही स्क्रीन में नोटिफिकेशन, टाइम और बैटरी की जानकारी के लिए 2.1 इंच का एक मोनोक्रोमिक डिस्प्ले भी दिया गया है। यह स्क्रीन फोन से 360 डिग्री फ्री स्टॉप हिंज से कनेक्ट होती है।
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855SoC प्रोसेसर दिया गया है।
फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है।
फोन जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए फोन में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी दी गई है।