Prabhat Times
नई दिल्ली। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की अमेजन पर Amazon Prime Day की तुलना में फ्लिपकार्ट पर भी 6 अगस्त से Flipkart Sale शुरू होने वाली है।
5 दिनों तक चलने वाली फ्लिपकार्ट सेल 10 अगस्त तक लाइव रहेगी। सेल के लिए Flipkart ने Citibank और ICICI Bank के साथ हाथ मिलाया है।
इसका मतलब सेल के दौरान सिटी बैंक और ICICI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे की Flipkart Sale में कौन-कौन से स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका होगा।
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Apple iPhone XR, Oppo Reno 2F, iPhone SE और Redmi K20 Pro को कम कीमत में बेचा जाएगा।
इतना ही नहीं, Motorola Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन पर पूरे 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन ये फायदा प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर होगा।
iPhone XR Price in India की बात करें तो इस फोन को 44,999 रुपये में बेचा जाएगा। मोबाइल फोन्स पर लगने वाले जीएसटी दर में बदलाव के बाद आईफोन Xआर का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,900 रुपये के बजाय अब 52,500 रुपये में बेचा जाता है।
ऐसा हो सकता है की ये डिस्काउंट मल्टीपल डील्स के तहत हो, जैसे की बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट आदि। इस डील्स के बारे में अधिक जानकारी तो सेल शुरू होने के बाद ही सामने आएगी।

Oppo Reno 2F Price is India

ओप्पो रेनो 2एफ की बात करें तो इस Oppo Mobile फोन के 6 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अभी 21,990 रुपये में बेचा जाता है लेकिन सेल के दौरान इसे 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

iPhone SE 2020 Price in India

आईफोन एसई 2020 को भी अभी 42500 रुपये में बेचा जाता है लेकिन सेल के दौरान ये Apple फोन 36,999 रुपये में मिलेगा।

Redmi K20 Pro Price in India

रेडमी के20 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अभी 26999 रुपये में बेचा जाता है लेकिन ये Redmi Mobile फोन सेल के दौरान 22,999 रुपये में मिलेगा। इसका मतलब कीमत में 4 हजार रुपये की कटौती की जाएगी।
ऊपर बताए गए इन स्मार्टफोन्स के अलावा Oppo Reno 10X Zoom, iPhone 7 Plus और iQOO 3 को भी शानदार डील्स के साथ लिस्ट किया जाएगा। Flipkart Sale 2020 से पहले सेल के लिए अलग से एक पेज़ बनाया गया है।