Prabhat Times
जालंधर। किसान आंदोलन को अब हर तरफ से समर्थन मिलना शुरू हो गया है। किसानों द्वारा 8 दिसंबर को दी गई भारत बंद की कॉल को जालंधर में फ्रूट मंडी एसोसिएशन ने समर्थन दिया है।
फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि 8 दिसंबर को फ्रूट मंडी बंद रहेगी। इस दिन फ्रूट मंडी में कोी काम नहीं किया जाएगा।
चल रहे किसान आंदोलन के चलते आज फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत नागरा की बैठक करतारपुर में किसान जत्थेबंदियों से हुई। जिसमें किसान जत्थेबंदियों द्वारा भारत बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।
फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत नागरा ने बताया कि उनकी एसोसिएशन किसानों के साथ है। वे पूरी तरह से भारत बंद की कॉल का समर्थन करते हैं।
साथ ही फैसला लिया गया है कि भारत बंद की कॉल में फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन किसानों के साथ है। 8 दिसंबर को जालंधर के मकसूदां मंडी में स्थित फ्रूट मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें